वीणा वादिनी

 

   (ताटंक छंद)

●●●●●●●●●●●●●

वीणा वादिनी माँ शारदे,

तेरी महिमा गाता हूँ ।

माँ तेरे पावन चरणों में,

अपना शीश झुकाता हूँ ।।


अज्ञान-तिमिर का नाश करो,

अंतस-दीप जला दो माँ ।

हंस वाहिनी कमल आसिनी,

अपना दरस दिखा दो माँ ।।


ज्ञान दायिनी मंगलकरणी,

विधा का वर दो माता।

आशीष-कृपा का हाथ उठा,

मेरे सिर धर दो माता ।।


काम क्रोध मद मोह जलाकर,

उर में प्यार बसा देना।

हे जग तारिणी माँ भारती,

ज्ञान सुधा बरसा देना ।


श्वेत धारिणी पाप नाशिनी,

न्यारी तेरी माया है ।

तेरी कृपा-दृष्टि से माता,

मैंने सब कुछ पाया है ।।

    ✒ विनय कुमार 'बुद्ध'


एक टिप्पणी भेजें

14 टिप्पणियाँ

  1. 🙏🙏ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः।🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी सरस्वती वंदना सर

    जवाब देंहटाएं
  3. अत्यंत सुन्दर प्रस्तुति।बहुत बहुत बधाई 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)