भारतीय रेल,
नहीं कोई
कर्मचारियों का हुजूम,
आला अफसरों की फौज,
भारतीय रेल,
एक सुन्दर परिवार है ।
भारतवर्ष का सच्चा श्रृंगार है ।।

भारतीय रेल,
नहीं सिर्फ
पटरियों का तंत्रजाल,
विशेषज्ञों का मायाजाल,
लाखो रेलकर्मियों का कमाल,

भारतीय रेल,
इस देश की जीवन रेखा है ।
धड़कता है इसमें
भारत का दिल,
यह हम सबने देखा है ।।

भारतीय रेल,
लाखों लोगों का प्यार है ।
भारतीय तकनीक की
ठंढी बयार है ।।
इसके मन में,
सेवा की भावना है ।
आपके सुखद यात्रा की
मंगल कामना है ।।

भारतीय रेल,
एशिया में नंबर वन है ।
इसकी यात्रा,
सचमुच भारत-दर्शन है ।।
भारतीय रेल,
समन्दर है, आकाश है,
संसार है ।
यह हम सब का प्यार है ।।

भारतीय रेल,
लोगों की भीड़ नहीं,
जमघट नहीं, संगठन नहीं,
भारतीय रेल,
एक सुन्दर परिवार है ।
भारतीय रेल,
एक सुन्दर परिवार है ।।
- विनय कुमार बुद्ध