छठ की महिमा का सभी,
करते हैं गुणगान ।
हाथ जोड़कर सब करो,
छठ मैय्या का ध्यान ।।
घर आए हैं लौट के,
जो रहते परदेस ।
मिला जुला परिवार हो,बरसे प्यार अशेष।।
नूतन सब परिधान ।
हाथ जोड़कर सब करो,
छठ मैय्या का ध्यान ।।
ठकुआ केला नारियल,
भरकर लाए सूप ।
फल अरु मेवा भी लिए,
सब अपने अनुरूप ।।
श्रद्धा मन से पूजते,
बनते हैं पकवान ।
हाथ जोड़कर सब करो,
छठ मैय्या का ध्यान ।।
माथे पर डाला लिए,
आए हैं सब घाट ।
सूर्यदेव जल्दी उगो,
सभी जोहते बाट ।।
माता निःसंतान को,
देती है संतान ।
हाथ जोड़कर सब करो,
छठ मैय्या का ध्यान ।।
पूजा उगते सूर्य की,
करते हैं संसार ।
यहाँ डूबते सूर्य भी,
पूजा के हकदार ।।
सबको देती सीख है,
सबका हो सम्मान।
हाथ जोड़कर सब करो,
छठ मैय्या का ध्यान ।।
✒ विनय कुमार बुद्ध,
न्यू बंगाईगांव, असम, फोन: 9435913108.
1 टिप्पणियाँ
🙏🙏🙏🏰🏰 jai chathimaiya,🏰🏰🏰🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं