युद्ध बंद अब कीजिए
●●●●●●●●●●●●●
युद्ध बंद अब कीजिए,
करिए सोच विचार ।
आपस में सुलझाइए,
सुखी रहे संसार ।
छोड़ दीजिए रूस ।
आज़ादी सबको मिले,
आप करें महसूस।।
हथियारें बिकती रहे,
सौदागर की चाह ।
तज कर शिक्षा स्वास्थ्य को,
पकड़ी गंदी राह ।।
होड़ खत्म हथियार की,
करिए विश्व समाज ।
बातें गाँधी बुद्ध की,
गूंजे जग में आज ।।
कोरोना पर काम कर,
रौशन हो विज्ञान ।
मारक आयुध छोड़ के,
बचा सभी की जान ।।
✒️© विनय कुमार बुद्ध
2 टिप्पणियाँ
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंthank u
हटाएं